Bride shoots video on bonnet of moving car

चलती कार के बोनट पर दुल्हन ने किया ऐसी हरकत, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 17 हजार का चालान

चलती कार के बोनट पर दुल्हन ने किया ऐसी हरकत, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया साढ़े 16 हजार का चालान! Bride shoots video on bonnet of moving car

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 06:54 AM IST
,
Published Date: May 23, 2023 12:21 am IST

प्रयागराज: Bride shoots video on bonnet of moving car प्रयागराज में चलती कार के बोनट पर बैठकर अपना वीडियो बनाने और उसे विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर अपलोड करने वाली एक महिला पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्णिका चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर अत्यधिक प्रसारित हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर उस पर जुर्माना लगाया।

Read More: 23 मई को बरसेगी राम भक्त हनुमान की कृपा, बस करने होंगे ये उपाय… 

Bride shoots video on bonnet of moving car सिविल लाइंस के थाना प्रभारी (एसएचओ) भानु प्रताप ने कहा कि चौधरी ने 16 मई को ऑल सेंट्स कैथेड्रल के पास दुल्हन की पोशाक में एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था। इस गिरजाघर को ‘पत्थर गिरजा’ के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने कहा कि उसने पहले कंपनी बाग (चंद्रशेखर आज़ाद पार्क) के पास बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए अपना वीडियो बनाया था।

Read More: नहीं रहे ‘RRR’ फिल्म में प्रमुख किरदार निभाने वाले एक्टर, इस वजह से हुआ निधन… 

प्रताप ने कहा कि एसयूवी से संबंधित घटना में चौधरी पर नियमों के उल्लंघन के लिए 15,500 रुपये और अन्य के लिए 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि इसी तरह की एक अन्य घटना में अयोध्या में एक कार के बोनट पर स्टंट करने वाली दो महिलाओं का एक वीडियो प्रसारित हुआ था। उन्होंने कहा कि कार मालिक पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Read More: आज गुना दौरे पर पहुंचे ​ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

क्षेत्राधिकारी (नगर) शैलेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘दोनों लड़कियों ने अपनी और दूसरों की जिंदगी दांव पर लगा दी। एक लड़की चलती कार के बोनट पर बैठी थी और गाड़ी चला रही दूसरी लड़की ड्राइवर की खिड़की से बाहर आ गई थी।’’ उन्होंने बताया कि कार मालिक की पहचान दीन दयाल मिश्रा के रूप में हुई है और उन पर 18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक