लखनऊ: bride refuses to marry देश में इस समय शादियों के सीजन चल रहे हैं। इस साल के आखिरी महीने में जमकर शादियां हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस सीजन में शादियों के कई प्रकार की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। खासकर दूल्हा और दुल्हन के बीच का मुमेंट जमकर वायरल हो रही है। लेकिन कई बार ऐसी घटना हो जाती है जिससे शादी टूटने तक के नवबत आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।
bride refuses to marry जानकारी के अनुसार, मामला लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव का है। दरअसल, निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव की युवती का निकाह रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव के युवक से तय हुआ था। तय तारीख के अनुसार, सोमवार को दूल्हा बारात लेकर पहुंचा। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात को स्वागत सत्कार किया। इस दौरान डीजे पर डांस और अपनी पंसद की गाने बजवाने को लेकर दूल्हे के बहनोई और भाई के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवाद को शांत करवाया। मारपीट की घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। युवती के भाई ने दूल्हे के बहनोई इरशाद और उसके भाई इरफान, दो युवतियों के खिलाफ निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।