Bride Died in The Bathroom: सुहागरात के अगले ही दिन बाथरूम में दुल्हन की मौत, डोली उठने के 24 घंटे बाद उठी अर्थी |

Bride Died in The Bathroom: सुहागरात के अगले ही दिन बाथरूम में दुल्हन की मौत, डोली उठने के 24 घंटे बाद उठी अर्थी

The bride died in the bathroom: बाथरूम के एक कोने में वैशाली सीधे बैठी थी। तत्काल ही फूलों से सजी कार से वैशाली को आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्य शव लेकर घर आ गए।

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2023 / 12:58 PM IST
,
Published Date: January 29, 2023 12:57 pm IST

bride died in the bathroom on the very next day of the honeymoon

मेरठ। पारस की शादी गाजियाबाद की रहने वाली वैशाली से हुई थी। गुरुवार को शादी हुई थी। शुक्रवार को दुल्हन लेकर परिवार के लोग घर आए थे। शनिवार को घर पर भजन संध्या का प्रोग्राम था। सुबह दस बजे वैशाली बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। काफी देर बाद भी बाथरूम से बाहर नहीं आई। परिवार की महिलाएं पूजा के लिए वैशाली का इंतजार कर रही थीं। बीस मिनट बाद महिलाओं ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।

बाथरूम के एक कोने में वैशाली सीधे बैठी थी। तत्काल ही फूलों से सजी कार से वैशाली को आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्य शव लेकर घर आ गए।

दरअसल, मेरठ में मेडिकल थानाक्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर आठ स्थित गोल मार्केट के पीछे बाथरूम में गैस गीजर में रिसाव हो गया, जिससे निकली गैस से बाथरूम में नहाते समय दुल्हन की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है। जागृति विहार के सेक्टर आठ निवासी पारस कुमार एक कंपनी में इंजीनियर हैं। उनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं।

Bride Died in The Bathroom

गैस गीजर से हादसा

बता दें कि पारस के घर में शादी की खुशियां 24 घंटे में ही मातम में बदल गईं। कुछ समय पहले यहां गीत-संगीत के शोर थे लेकिन देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया। शुक्रवार सुबह जिस घर में वैशाली अरमानों की डोली में सवार होकर पहुंची थी, 24 घंटे बाद उसी घर में उसकी अर्थी सज गई, वैशाली हमेशा-हमेशा के लिए ससुराल और मायके वालों को अलविदा कहकर चली गई।

जागृति विहार में गैस गीजर में रिसाव के चलते दुल्हन की मौत की घटना के बाद घर पर भीड़ जुट गई। परिवार वालों का रुदन सुन सबकी आंखें फफक उठीं। पारस और वैशाली की शादी के बाद परिवार वाले और रिश्तेदार अभी घर पर ही मौजूद थे, क्योंकि शादी के बाद शनिवार को पहली पूजा रखी थी। शादी वाले घर में हर तरफ खुशियां थीं लेकिन अचानक ऐसा तूफान आया कि पूरे परिवार में दुख के बादल छा गए।

read more: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फिर ढीली-ढाली जैकेट में स्पॉट हुई एक्ट्रेस, इस तरह छिपाते दिखीं अपना टमी! प्रेग्नेंसी ग्लो भी आया नजर

read more: Craze of people for Bageshwar Dham : इस कलाकार बच्चे ने बजाया शानदार ढोलक, गाया “चला चलिए बागेश्वर धाम” का गीत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers