उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार से शुरु होगा ‘ब्रजरज उत्सव’ |

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार से शुरु होगा ‘ब्रजरज उत्सव’

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार से शुरु होगा ‘ब्रजरज उत्सव’

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 8:23 pm IST

मथुरा, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ‘ब्रजरज उत्सव’ मंगलवार शाम शुरू होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उत्सव का उद्घाटन प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवं सांसद हेमा मालिनी करेंगी।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मेला परिसर का जायजा लिया और शेष तैयारियां तय समय में निपटाने के निर्देश दिए।

सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मेले के मंच पर देशभर के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने बताया कि उत्सव की शुरुआत अभिनेता आशुतोष राणा के ‘हमारे राम’ नाटक से होगी।

यह उत्सव अगले 11 दिन जारी रहेगा।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)