मथुरा, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ब्रजरज उत्सव की शुरुआत मंगलवार को लोकप्रिय नाट्य प्रस्तुति ‘हमारे राम’ से की गई। अभिनेता आशुतोष राणा की टीम ने अपनी दमदार प्रस्तुति से ब्रजवासियों को भावविभोर कर दिया।
मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी और राज्य सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने फीता काटकर उत्सव का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने शांति का प्रतीक कहलाने वाले कबूतर उड़ाए और ढोल-नगाड़े भी बजाए।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित 11 दिवसीय ब्रजरज उत्सव-2024 के उद्घाटन दिवस पर पहली प्रस्तुति महाकाव्य रामायण पर आधारित ‘हमारे राम’ की हुई।
नाटक की शुरुआत लव-कुश की मौजूदगी में उनकी मां सीता के धरती की बाहों में अंतिम शरण लेने से होती है। नाराज बेटे अपनी मां को लेकर भगवान राम से कई गंभीर सवाल करते हैं। ये सवाल उपस्थित जनसमूह को झकझोर देते हैं।
‘हमारे राम’ दर्शकों को राम-सीता के शाश्वत प्रेम और उनके जीवन में आई कठिनाइयों से रूबरू कराता है। वहीं, रावण का किरदार निभा रहे आशुतोष राणा की शिव पूजन संबंधी प्रस्तुति लोगों में भक्ति भाव जगाती है। इस नाटक में रामायण के अनेक प्रसंग नारी सम्मान को भी प्रदर्शित करते हैं।
नाटक में राम का किरदार राहुल आर भूचर, शिव का किरदार तरुण खन्ना, सीता का किरदार हरलीन कौर और हनुमान का किरदार दानिश अख्तर निभा रहे हैं।
हेमा मालिनी ने ब्रजरज उत्सव को भगवान कृष्ण की पावन भूमि पर कला और संस्कृति का अद्भुत संगम बताया। उन्होंने कहा, “यहां ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंज रही है, तो बीन की आवाज भी सुनाई दे रही है। लोक संस्कृति की जो विधाएं खत्म हो रही हैं, उन्हें इस उत्सव के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।”
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: बच्चों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पर गोली…
11 hours agoउत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
12 hours ago