प्रेमिका के मकान में दफन मिला लापता 18 साल के युवक का शव, तेजाब से जलने के निशान | Missing 18-year-old's body found buried in girlfriend's house,

प्रेमिका के मकान में दफन मिला लापता 18 साल के युवक का शव, तेजाब से जलने के निशान

जनपद से पिछले एक सप्ताह से लापता 18 साल के युवक का आधा जला हुआ शव गांव में उसकी प्रेमिका के मकान में दफनाया हुआ मिला।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: August 17, 2021 9:22 pm IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 17 अगस्त (भाषा) body found in girlfriend’s house : जनपद से पिछले एक सप्ताह से लापता 18 साल के युवक का आधा जला हुआ शव गांव में उसकी प्रेमिका के मकान में दफनाया हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक (देहात) इराज राजा ने मंगलवार को बताया कि मुरादनगर के खिराजपुर गांव का रहने वाला मुर्सलीम 11 अगस्त से लापता था। इस संबंध में 15 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।

read more: अफगानिस्तान से भारतीय राजदूत, दूतावास कर्मचारियों को सुरक्षित निकालना ‘मुश्किल और जटिल’ था : जयशंकर

body found in girlfriend’s house : पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उसकी प्रेमिका के मकान से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके आधार पर वहां तलाशी की कार्रवाई की गई। बाद में पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के एक कमरे के फर्श की खुदाई कर लापता युवक का शव वहां से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शव पर तेजाब से जलने के निशान हैं।

read more: अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीमों का प्रायोजक रहेगा ओडिसा : पटनायक

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारण का पता लगेगा।

 

 
Flowers