लखनऊ, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘दिल्ली वाले लोगों’ ने पूरे राज्य का मुख्यमंत्री होने के बावजूद योगी आदित्यनाथ को सिर्फ मिल्कीपुर और कटेहरी विधानसभा सीटों के उपचुनाव तक सीमित कर दिया है।
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मंसूबा रखने वाले भाजपा के लोग यह जानते हैं कि उनकी पार्टी मिल्कीपुर और कटेहरी विधानसभा उपचुनाव बुरी तरह हारेगी, इसीलिए आदित्यनाथ को इन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि यह दिल्ली वाले जो भाजपा के लोग हैं, पता नहीं वह हमारे बाबा मुख्यमंत्री के खिलाफ क्यों हैं। वह (आदित्यनाथ) पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और चुनाव के समय वह देश के तमाम राज्यों में जाते हैं, लेकिन उनका कद इतना छोटा कर दिया गया है कि उन्हें केवल दो विधानसभा क्षेत्रों मिल्कीपुर और कटेहरी तक ही सीमित कर दिया गया है।’
प्रसाद ने कहा, ‘यह दिल्ली वाले जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर से बहुत वोट से हारेगी और कटेहरी से भी हारेगी, तो जानबूझकर उन्हें इन दोनों जगह की जिम्मेदारी सौंपी है। हमें दिल्ली वालों का कोई मंसूबा लगता है। हमारे सीधे-सादे बाबा मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके मन में भाव है, क्योंकि वे जानते हैं कि यह उपचुनाव भाजपा हारेगी और बहुत बुरी तरह से हारेगी तो दिल्ली वालों को कुछ करने का मौका मिलेगा।’
उन्होंने कहा, ‘मिल्कीपुर उपचुनाव को योगी बनाम अवधेश प्रसाद बना दिया गया है। अवधेश प्रसाद अकेले नहीं हैं। उनके साथ जनता है। वहां सभी जाति और बिरादरी के लोग साथ में हैं। भाजपा बुरी तरह से हारेगी।’
सपा सांसद ने कहा, ‘उपचुनाव तो 10 सीटों पर होने हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को राष्ट्रीय चुनाव मानकर लड़ रही है और भाजपा फैजाबाद जो मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती है, वहां से हारी है और वहां की महान जनता में देव तुल्य मतदाताओं में इस बात का संदेश पूरे देश और दुनिया में दिया है कि इस देश में अब धर्म पर आधारित राजनीति नहीं चलेगी अब राजनीति चलेगी। भाईचारे की और संविधान बचाने की राजनीति चलेगी।’
मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने बेटे अजीत कुमार की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘लोगों को पता है कि कौन लड़ेगा। उसकी तैयारी हो रही है।’
उन्होंने कहा, ‘मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता आए थे। उनमें हर जाति और बिरादरी के लोग शामिल थे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) के विचारों से उनको काफी ऊर्जा मिली है।’
मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफा के बाद रिक्त हुई है।
प्रदेश में मिल्कीपुर समेत 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। हालांकि उपचुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है।
भाषा सलीम रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेहरू ने आंबेडकर के लिए संविधान सभा की एक सीट…
7 hours ago