UP Loksabha Election 2024: लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्ववीट कर भाजपा पर हमला बोला है। और कहा कि भाजपा इस बार यूपी के सभी सांसदों का टिकट काटने वाली है। सिर्फ एक सांसद को टिकट मिलेगा लेकिन वे भी कोई सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं।
अपने ट्वीटर हैंडल से अखिलेश यादव ने लिखा है — ”ब्रेकिंग न्यूज़
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं। ”
UP Loksabha Election 2024: आगे अखिलेश ने लिखा ”इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है। इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है।। इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है। ”
आगे पूर्व सीएम ने लिखा ”भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा… भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा।”
”उप्र की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करनेवालों को चुनेगी।
अब PDA की एकता जागी
छोड़ के यूपी बीजेपी भागी!”
ब्रेकिंग न्यूज़
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं।
इसीलिए भाजपा उप्र में,…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2024
read more: Tamil Nadu BJP : बीजेपी उपाध्यक्ष ने थलापति विजय को दी शुभकामनाएं, कहा- ‘राजनीति में उनका स्वागत है’
युवा शक्ति की उपेक्षा कर कोई देश कभी आगे नहीं…
55 mins agoएटा में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झडप, 16 नामजद…
2 hours agoदेश के लिये सोचने वाले सभी लोग भाजपा के साथ…
2 hours agoकुंदरकी विस उपचुनाव : सपा के गढ़ में तीन दशक…
3 hours ago