BJP Vidhayak ka Video Viral: BJP MLA Mahesh Trivedi went video viral

BJP Vidhayak ka Video Viral: ‘जूते की माला पहनाकर बनाऊंगा मुर्गा’, भाजपा विधायक का दिखा रौद्र अवतार, प्रोजेक्ट मैनेजर से लेकर सीईओ को दी ये धमकी, देखें वीडियो

BJP MLA Mahesh Trivedi went video virall: BJP Vidhayak ka Video Viral: 'जूते की माला पहनाकर बनाऊंगा मुर्गा', भाजपा विधायक का दिखा रौद्र अवतार

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2024 / 11:54 AM IST
,
Published Date: August 20, 2024 11:47 am IST

कानपुर: BJP MLA Mahesh Trivedi went video viral उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बारिश से जूही-खलवा अंडरपास ​​​​​​के नीचे पानी भर गया है। इसके चलते 3 दिनों से रास्ता बंद है। जलकल विभाग ने पानी निकालने का ठेका KRMPL कंपनी को दिया है, लेकिन मोटर खराब होने की वजह से कंपनी ने पानी नहीं निकलवाया। इसकी जानकारी जब भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी को हुई तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पहुंचा कर जायजा लिया। जिसके बाद वो जल निगम के दफ्तर पहुंच गए।

Read More: ISKCON Temple Raipur: पूरी हुई श्री राधारास बिहारी इस्कॉन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.. सांसद बृजमोहन ने कहा ‘इस्कॉन मंदिर ही नहीं, चरित्र का निर्माण भी करता है’

BJP MLA Mahesh Trivedi went video viral जिसके नाराज विधायक ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को मुर्गा बनाने और जूते की माला पहनाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। अब तुम्हारे साथ कुछ किया जाए, तब जागोगे क्या? हम कुछ करेंगे नहीं, तुम्हें पब्लिक के सामने ले जाऊंगा। वहीं कान पकड़कर मुर्गा बनवाएंगे, फोटो खिंचवाएंगे और जूतों की माला पहनाएंगे।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन राशियों के होगा बेहद ही खास, जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा 

इसके बाद चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने फिर कहा- इनको डंडा ही डंडा मारा जाएगा। निशान न दिखे, सिर्फ दर्द हो। प्रोजेक्ट मैनेजर यह सब चुपचाप सुनता रहा। इसके बाद विधायक ने दिल्ली में बैठे कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को फोन लगा दिया। विधायक महेश त्रिवेदी ने फोन पर पंपिंग स्टेशन का ठेका लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल जमकर फटकार लगाई हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Read More: Digvijay Singh is Corona Positive : दिग्विजय सिंह निकले कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

वीडियो में देख सकते हैं की नाराज विधायक ने फोन पर कंपनी के सीईओ को जमकर फटकार लगाई है। अब विधायक महेश त्रिवेदी का फोन पर धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक कंपनी के सीईओ से फोन पर बात कर रहे हैं। विधायक के साथ कमरे में नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का गुस्सैल वीडियो वायरल हुआ है। बीते साल भी विधायक महेश त्रिवेदी एक नगर निगम के अधिकारी को इसी तरह की धमकी दे चुके हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers