कानपुर: BJP MLA Mahesh Trivedi went video viral उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बारिश से जूही-खलवा अंडरपास के नीचे पानी भर गया है। इसके चलते 3 दिनों से रास्ता बंद है। जलकल विभाग ने पानी निकालने का ठेका KRMPL कंपनी को दिया है, लेकिन मोटर खराब होने की वजह से कंपनी ने पानी नहीं निकलवाया। इसकी जानकारी जब भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी को हुई तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पहुंचा कर जायजा लिया। जिसके बाद वो जल निगम के दफ्तर पहुंच गए।
BJP MLA Mahesh Trivedi went video viral जिसके नाराज विधायक ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को मुर्गा बनाने और जूते की माला पहनाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। अब तुम्हारे साथ कुछ किया जाए, तब जागोगे क्या? हम कुछ करेंगे नहीं, तुम्हें पब्लिक के सामने ले जाऊंगा। वहीं कान पकड़कर मुर्गा बनवाएंगे, फोटो खिंचवाएंगे और जूतों की माला पहनाएंगे।
इसके बाद चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने फिर कहा- इनको डंडा ही डंडा मारा जाएगा। निशान न दिखे, सिर्फ दर्द हो। प्रोजेक्ट मैनेजर यह सब चुपचाप सुनता रहा। इसके बाद विधायक ने दिल्ली में बैठे कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल को फोन लगा दिया। विधायक महेश त्रिवेदी ने फोन पर पंपिंग स्टेशन का ठेका लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल जमकर फटकार लगाई हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में देख सकते हैं की नाराज विधायक ने फोन पर कंपनी के सीईओ को जमकर फटकार लगाई है। अब विधायक महेश त्रिवेदी का फोन पर धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक कंपनी के सीईओ से फोन पर बात कर रहे हैं। विधायक के साथ कमरे में नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का गुस्सैल वीडियो वायरल हुआ है। बीते साल भी विधायक महेश त्रिवेदी एक नगर निगम के अधिकारी को इसी तरह की धमकी दे चुके हैं।
हम तुमको मैदान में मुर्गा बनाएंगे… फिर तुम्हारी वीडियो फोटो बनाएंगे… फिर जूते की माला पहनाएंगे…
कानपुर में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी प्राइवेट कंपनी के CEO को धमकी दे रहे हैं। pic.twitter.com/3jhKRBSCYT
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 19, 2024
उप्र : भांजे की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
11 hours agoसभी बिजली कंपनियां आपसी तालमेल से काम करें : खट्टर
13 hours agoकेंद्र सरकार से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान…
13 hours ago