हापुड़, (उप्र) 25 नवंबर (भाषा) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने आज सुबह उन्हें छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय रोक लिया, जब वह संभल का जा रहे थे।
आजाद ने संभल की घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि सांसद आजाद को संभल के हालात को समझाते हुए वापस लौटा दिया गया।
संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को फैली हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। यह सर्वे अदालती आदेश पर किया जा रहा था।
संभल जिला प्रशासन ने पहले ही निषेधाज्ञा लगा दी और 30 नवंबर तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी ।
पुलिस के अनुसार आजाद सोमवार सुबह संभल के लिए निकले थे। जानकारी मिलने पर उन्हें रोकने के लिए हापुड़ जिले की पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर डेरा डाले हुए थी और जब वह वहां से गुजरने की कोशिश कर रहे थे तभी उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें वापस लौटा दिया गया।
आजाद ने कहा, ‘‘ मैं अपने लोगों की हत्या नहीं होने दूंगा।’’
उन्होंने कहा कि जब कोई आंदोलन हो रहा है तो लगातार गोलियां चल रही हैं।
सांसद ने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में गोलियों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मांग की कि संभल घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)