मुजफ्फरनगर। BJP MLA attacked in Tikait’s village : यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली में शनिवार को किसान पंचायत को संबोधित कर वापस लौट रहे बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक (BJP MLA Umesh Malik) के काफिले पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया, पुलिस की मौजूदगी में विधायक की गाड़ी को घेर लिया और कीचड़ फेंकी। इतना ही नहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर ईंटें बरसाईं। पथराव से गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। गनीमत रही की गाड़ी में बैठे भाजपा विधायक बाल- बाल बच गए।
ये भी पढ़ें: हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच
BJP MLA attacked in Tikait’s village इस घटना से सिसौली में भाकियू और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव के हालात हैं, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है, विधायक की गाड़ी पर कालिख पोतने और पथराव की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: काबुल के निकट पहुंचा तालिबान, उत्तरी शहर पर किया हमला
दरअसल काफिले पर हमले की वारदात भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली गांव में हुई, जो राकेश टिकैत का गांव है। भाजपा विधायक का आरोप है कि हमला करने वाले भाकियू के कार्यकर्ता थे, जिन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके काफिले पर हमला कर दिया। फिलहाल भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ भोरा थाने में मौजूद है और हमलावरों के खिलाफ तहरीर देने की बात कह रहे हैं।
हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह विधायक को सुरक्षित कस्बे से बाहर निकाला, घटना में पुलिसकर्मियों की वर्दी समेत भाजपाईयों के कपड़े भी कीचड़ में सन गए, विधायक और केंद्र राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भौराकलां थाने पहुंचकर तहरीर दी है, डीएम और एसएसपी थाने पर पहुंचे हैं, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
खबर उप्र अस्पताल आग दो
4 hours agoआजमगढ़ में जालसाज ने मृत व्यक्ति के नाम पर उसके…
4 hours agoखबर उप्र अस्पताल आग
4 hours ago