BJP minister viral video : अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ भाजपा SC मोर्चा के मंत्री के फूट-फूटकर रोने का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री इगलास विधायक पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शिलान्यास पत्थर में सांसद का नाम देखकर वह भड़क गए। मुझसे बोले कि कुर्सी से उठ और जमीन पर बैठ। मुझे मारने के लिए दौड़े, लेकिन मैं वहां से भाग गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अलीगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी शिलापट्ट पर अपनी ही पार्टी के स्थानीय सांसद राजकुमार दिलेर का नाम देखकर इस कदर बिगड़े कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को माँ-बहन की गाली देते हुए कुर्सी से नीचे बैठने के लिए कहने लगे। इतना ही नहीं बल्कि उसे… pic.twitter.com/O8Ex6g9SsY
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 20, 2023
BJP minister viral video : दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के आंगनबाड़ी केंद्र गांव पिसावा ब्लॉक इगलास का है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन की शिलान्यास पटिका पर सांसद का नाम लिखा होने से विधायक आक्रोशित हो गए। अलीगढ में दो गुटों में गुटबंदी कराने वाले विधायक, सांसद से अंदर खाने बैर मानते हैं। जिसका परिणाम साफ तौर पर नजर आ रहा है।
अलीगढ़ के विधानसभा के इगलास ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में विधायक ने सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था। जिसके बाद से ही विधायक अरुण फौजी से भी दुश्मनी हो गई। इसी को लेकर मंगलवार को उन्होंने अरुण फौजी को खरी खोटी सुनाई।
फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले…
11 hours agoमुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी
11 hours ago