इंडिया गठबंधन की ताकत महसूस कर रही है भाजपा, इसीलिये सपा प्रमुख को भेजा गया सीबीआई का समन : डिम्पल |

इंडिया गठबंधन की ताकत महसूस कर रही है भाजपा, इसीलिये सपा प्रमुख को भेजा गया सीबीआई का समन : डिम्पल

इंडिया गठबंधन की ताकत महसूस कर रही है भाजपा, इसीलिये सपा प्रमुख को भेजा गया सीबीआई का समन : डिम्पल

:   Modified Date:  February 29, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : February 29, 2024/6:30 pm IST

मैनपुरी (उप्र), 29 फरवरी (भाषा) मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की ताकत को महसूस कर रही है इसीलिये उनके पति को सीबीआई का समन दिया गया है।

डिम्पल ने यहां सपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश को सीबीआई का समन भेजे जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, ”वह (अखिलेश) कोई पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं जिन्हें सीबीआई का समन मिला है। समाज के हर तबके को दबाने का प्रयास हो रहा है। यह दबाव बनाने के लिये सरकारी जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का दुरुपयोग किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, ”इंडिया गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उसकी (इंडिया गठबंधन की) ताकत को सत्ताधारी दल (भाजपा) महसूस कर रहा है। इसी कारण से (सीबीआई के) नोटिस आ रहे हैं।”

सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में ‘ई-टेंडरिंग’ प्रक्रिया के कथित उल्लंघन के जरिए खनन पट्टी जारी करने से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को तलब किया था। हालांकि अखिलेश सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए।

पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यादव ने कहा, ”चुनाव से पूर्व समन.. वे (सीबीआई के अधिकारी) भाजपा के प्रकोष्ठ के तौर पर काम करते हैं।”

उन्होंने कहा, ”जो कागज आया था, हमने उसका जवाब दे दिया है।”

सपा सांसद डिम्पल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार से सभी लोग त्रस्त हैं क्योंकि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी है।

उन्होंने कहा, ”आज बेरोजगारी की हालत देख लीजिये। जो नौकरियां आती भी हैं तो उनके पेपर लीक हो जाते हैं या कराये जाते हैं, ताकि युवाओं को रोजगार न मिल पाये। अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर गांवों की अर्थव्यवस्था नष्ट की गयी है। महिलाओं के साथ रोज घटनायें हो रही हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है।”

भाषा सं. सलीम

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)