लखनऊ, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पिछड़े समुदायों को सशक्त करने में लगातार विफल रही है, वहीं भाजपा बाबा साहब के दृष्टिकोण को वास्तविक नीतियों में बदल रही है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने में लगातार विफल रही है, वहीं भाजपा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के समानता के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है।’
उन्होंने पोस्ट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आरक्षण का विस्तार करने और शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर पैदा करने जैसे कदमों के माध्यम से भाजपा बाबा साहब के दृष्टिकोण को वास्तविक नीतियों में बदल रही है, जीवन को आकार दे रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस बातें करती रहती है, लेकिन कुछ नहीं करती।’
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच आई।
कांग्रेस ने बुधवार को राज्यसभा में गृह मंत्री शाह की टिप्पणी के लिए उनके इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस ने शाह की टिप्पणी को आंबेडकर का अपमान बताया। पार्टी ने यह भी मांग की कि शाह को इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से और संसद में माफी मांगनी चाहिए।
भाषा सलीम आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अटल की जन्म शताब्दी 19 से 25 दिसंबर तक मनाई…
22 mins ago