BJP Candidate 5th List : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए BJP ने अपनी अगली यानी कि पांचवीं लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में यूपी-बिहार समेत 17 राज्यों के 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें यूपी से सुल्तानपुर से मेनका गांधी, गाजियबाद से अतुल गर्ग, बदायु से दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया गया है।
यूपी में बीजेपी ने आज 13 सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। इसके पहले अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के 51 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी के द्वारा अब तक कुल चार लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। यूपी-बिहार जैसे राज्यों के अलावा कई अन्य राज्यों के भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट : BJP Candidate 5th List
नित्यानंद राय — उजियारपुर से
गिरिराज सिंह — बेगुसराय से.
पटना साहिब — रविशंकर प्रसाद.
मंडी — कंगना रनौत.
कुरूक्षेत्र — नवीन जिंदल
दुमका — सीता सोरेन
बेलगाम — जगदीश शेट्टार
चिक्काबल्लापुर — के सुधाकरन
संबलपुर — धर्मेंद्र प्रधान.
बालासोर — प्रताप सारंगी.
पुरी — संबित पात्रा.
भुवनेश्वर — अपराजिता सारंगी।
मेरठ — अरुण गोविल
read more: इमरान खान की पार्टी को इस्लामाबाद में रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली
इसके पहले शनिवार रात को दिल्ली दफ्तर में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बीजेपी ने अब तक देशभर में कुल 292 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसके लिए पार्टी चार लिस्ट निकाल चुकी है। यूपी में पहले फेज में कुल आठ सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, नगीना, बिजनौर सीटें शामिल हैं।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल के मतदान के साथ होगी और फिर एक जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। नतीजों का ऐलान चार जून को किया जाएगा।
यहां देखें पूरे प्रत्याशियों के नाम
PRESS RELEASE–5th List of BJP Candidate for GE to the Lok Sabha 2024 on 24.03.2024 (1) by Anil Shukla on Scribd
मायावती ने दलों से एक देश एक चुनाव विधेयक का…
3 hours agoसदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता…
4 hours ago