In laws install Secret Camera in Bedroom to Watch What Does Husband Wife

Secret Camera in Bedroom: बेडरूम में क्या करते हैं बेटा-बहू? देखने के लिए सास-ससुर ने चुपके से लगवा दिया सीक्रेट कैमरा, आधी रात लाइव देखते रहे नजारा

Secret Camera in Bedroom: बेडरूम में क्या करते हैं बेटा-बहू? देखने के लिए सास-ससुर ने चुपके से लगवा दिया सीक्रेट कैमरा, आधी रात लाइव देखते रहे नजारा

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2024 / 10:44 AM IST
,
Published Date: May 6, 2024 10:44 am IST

बिजनौर: Secret Camera in Bedroom यहां के एक गांव से मुस्लिम महिला की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे जानकर पुलिस वालों के भी होश फाख्ता हो गए। पति के साथ मुस्लिम महिला की दरिंदगी का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने उसके बेडरूम में सीक्रेट कैमरा लगा दिया। वहीं, जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद परिजनों ने बिना देरी किए थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने सभी हदों को पार करने वाली महिला को गिरफ्तार कर ​जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: Gwalior Rape News: फूफा ने की वहशीपन की सारी हदें पार, नाबालिग से करता था ये काम, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश

Secret Camera in Bedroom मिली जानकारी के मामला चक महदूद सानी गांव का है, जहां रहने वाले मन्नान जैदी का निकाह पिछले 17 नवम्बर को हुआ था। बताया जा रहा है कि मन्नान जैदी का लव मैरिज हुआ था, लेकिन निकाह के कुछ दिन बाद ही बेगम परिवार से अलग रहने की जिद करने लगी। बेगम की जिद पर मन्नान जैदी किराए पर मकान लेकर रहने लगे। निकाह के बाद उसे पता चला कि उसकी बीबी का स्वभाव सही नहीं है। वह शराब, सिगरेट आदि का सेवन करती है। वह उसके साथ लड़ाई-झगड़ा, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगी। साथ ही उसे जान से मारने की फिराक में लग गई। युवक ने स्वजन से अपनी परेशानी बताई।

Read More: Gwalior Rape News: पति को जमानत दिलाने के नाम पर पत्नी के जिस्म से खेलता रहा हवलदार.. जब हुआ धोखे का अहसास तो उठाया ये कदम..

बेटे की पत्नी को लेकर​ शिकायत मिलने के बाद परिजनों ने उनके बेडरूम में चुपके से एक सीक्रेट कैमरा लगवा दिया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिजनों का आरोप है कि 29 अप्रैल-24 की मध्य रात्रि उसकी बीृवी उसके पास आई और दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जब वह बदहवास हो गया तो उसने उसके हाथ पैर बांधकर इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने हैवानियत दिखाते हुए उसे जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया और चाकू से गुप्तांग काटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं सिगरेट पीकर जलती हुई सिगरेट से उसके गुप्तांग को जलाया और उसके नाजुक अंग से छेड़छाड़ की। वह तड़पता व चिल्लाता रहा।

Read More: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप, मचा सियासी बवाल…

दूसरी ओर पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी उसे कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस हरकत में आ गई है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साक्षी के तौर पर वीडियो कब्जे में ले ली गई है।

Read More: MP Lok Sabha Election 2024: लाल परेड मैदान से आज रवाना होंगे मतदान दल, करीब डेढ़ हजार निजी और सरकारी बसों का किया अधिग्रहण…

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers