Kaliyug mother killed her two month old child

Mother Killed Child In UP : कलयुगी मां ने दो महीने के बच्चे को फेंका तालाब में, मासूम की हुई मौत

Mother Killed Child In UP : बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाक़े में एक महिला ने अपने दो माह के बेटे की कथित तौर पर तालाब में फेंककर हत्या कर

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 11:53 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 11:02 pm IST

बिजनौर  : Mother Killed Child In UP : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाक़े में एक महिला ने अपने दो माह के बेटे की कथित तौर पर तालाब में फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: धर्मांतरण पर रण…क्या और होग भीषण?, क्या धर्मांतरण के चलते आदिवासी समाज दो हिस्सो में बंट गया है? 

झाड़ियों में मिला था शव

Mother Killed Child In UP :  बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि, आज सुबह पुलिस को थाना स्योहारा के सहसपुर में ईदगाह के पास झाड़ियों में लगभग दो माह के बालक का शव मिला। एएसपी ने बताया कि पुलिस को छानबीन में पता चला कि शव मौहल्ला शेखान निवासी चांदनी के पुत्र हुसैन का है। उन्होंने बताया कि चांदनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि शनिवार रात उसने बेटे हुसैन को तालाब में फेंक दिया था।

एएसपी ने कहा कि परिजनों ने जब तक बालक हुसैन को तालाब से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद चांदनी फिर हुसैन को झाड़ी में फेंक कर भाग गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चांदनी के पति सलीम की तहरीर पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp