बिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो सामने आने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार |

बिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो सामने आने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो सामने आने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 12:55 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 12:55 am IST

बिजनौर (उप्र) 14 जनवरी (भाषा) बिजनौर जिले के कीरतपुर थाना इलाके में स्थित एक टोल प्लाजा पर कारों से स्टंट करके जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो कार जब्त कर ली हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कीरतपुर क्षेत्र के भनेडा़ टोल प्लाजा पर रात में नौ बजे कई कारों से कुछ युवकों को स्टंट करते देखा जा सकता है।

सीओ ने बताया कि इस मामले में थाना कीरतपुर में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद एक आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो कार जब्त कर ली गईं।

उन्होंने कहा कि बाकी अभियुक्तों और वाहनों की शिनाख्त करके कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers