UP Nagar Nikay Chunav: लखनऊ: यूपी नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होने वाले है, जहां पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। वहीं हर एक सीट पर जहां काटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है, प्रत्याशी अपनी साख दांव पर लगाकर दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं नगर निगम को लेकर दोनों चरणों मे होने वाले विभिन्न पदों पर कुल 163 उम्मीदवार निर्विरोध ही चुनाव जीत गए हैं। इसमें पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को इस संबंध में एक सूची जारी की गई है, जिसके मुताबिक दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में सबसे ज्यादा सत्ताधारी दल बीजेपी के कैंडिडेट शामिल है। बीजेपी के एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 48 सदस्य बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मात्र 2 सदस्य ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बाकी सभी निर्दलीय हैं। पहले चरण में एक नगर पालिका अध्यक्ष, एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 पार्षद व सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
दूसरे चरण में अलीगढ़ 5 पार्षद और 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसी तरह आजमगढ़ में 2 नगर पंचायत सदस्य, इटावा में 3 नगर पालिका परिषद सदस्य, और एटा में 3 नगर पंचायत सदस्य व 7 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। कन्नौज में एक और कानपुर में दो नगर पालिका परिषद सदस्य, कासगंज में 2 नगर पंचायत सदस्य व 2 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गाजियाबाद में एक पार्षद और एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुना गया है।
इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष, एक नगर पालिका परिषद सदस्य समेत 16 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। पीलीभीत में एक और फर्रुखाबाद में दो नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बदायूं में 5 नगर पालिका परिषद सदस्य, बुलंदशहर में एक नगर पंचायत सदस्य सहित 4 नगर पालिका परिषद सदस्य, बागपत में दो नगर पालिका परिषद सदस्य, बांदा में दो और बाराबंकी में एक नगर पंचायत सदस्य, मेरठ में तीन पार्षद, मीरजापुर और सुलतानपुर में एक-एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में एक-एक और हाथरस में दो नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं हापुड़ में एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने…
48 mins ago