First Flight facility in Ayodhya

Flight facility in Ayodhya : अयोध्या फ्लाइट सुविधा पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस भरेगी पहली उड़ान

First Flight facility in Ayodhya: एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी।

Edited By :   Modified Date:  December 20, 2023 / 03:17 PM IST, Published Date : December 20, 2023/2:29 pm IST

First Flight facility in Ayodhya : नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।

read more : Winter Vacation 2023: 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, काड़के की ठंड के बीच स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, जानिए कब से शुरू हो रहा अवकाश

First Flight facility in Ayodhya : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को बयान में कहा कि उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 30 दिसंबर को दिल्ली से 11.00 बजे रवाना होगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी। अयोध्या से, आईएक्स 1769 उड़ान दिल्ली के लिए 12.50 बजे रवाना करेगी और 2.10 बजे पहुंचेगी।

 

एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस हवाई अड्डे के खुलने के तुरंत बाद अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है। यह देशभर के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’ एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें