Big update in Siddharthnagar road accident, 8 people died

बड़ा हादसाः ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बोलेरो, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

सिद्धार्थनगर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौतः Big update in Siddharthnagar road accident, 8 people died, PM expressed grief

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 22, 2022/2:11 pm IST

सिद्धार्थनगर : Big update in Siddharthnagar road accident  सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया उदयपुर में बारातियों को लेजा रही एक गाड़ी के ट्रक से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। जानकारी के अनुसार कुछ बाराती विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गाड़ी से लौट रहे थे, तभी जिले के जोगिया उदयपुर के ग्राम कटया में सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई और गाड़ी में सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read more :  सनपाल का दुबई कनेक्शन: सट्टा किंग के गुर्गों के रद्द होंगे गन लाइसेंस, इधर फिर चला प्रशासन का बुलडोजर 

Big update in Siddharthnagar road accident उन्होंने बताया कि गाड़ी में चालक समेत कुल 11 लोग सवार थे। इस हादसे में सचिन पाल (16), मुकेश पाल (35), लालाराम पासवान (26), शिवसागर यादव (18), रवि पासवान (19), राम बरन (35), पिंटू गुप्ता (25) तथा चालक गौरव मौर्य (22) की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की है।

Read more :  सनपाल का दुबई कनेक्शन: सट्टा किंग के गुर्गों के रद्द होंगे गन लाइसेंस, इधर फिर चला प्रशासन का बुलडोजर 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Read more : यात्रियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, हड़ताल पर जाएंगे 35 हजार रेलवे कर्मचारी, मांगो को अनदेखा करने पर लिया फैसला 

कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।