UP Police Bharti Exam Cancelled: लखनऊ। यूपी पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर को रद्द करने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने इसे युवाओं के हित में बड़ा फैसला बताते हुए परीक्षा को रद्द कर आगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा करवाने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अगले 6 महीने में पूरी ट्रांसपैरेंसी से यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी।
UP Police Bharti Exam Cancelled: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और अगले 6 महीने के भीतर ही दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
UP Police Bharti Exam Cancelled: गौरतलब है कि अभ्यार्थी लगातार री एग्जामिनेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। फिलहाल इस मामले में भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक जांच कमेटी की गठन कर दिया गया है। जो इसकी जांच करेगी।
ये भी पढ़ें- Kasganj Accident: बड़ा हादसा, तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, बच्चों समेत कई महिलाओं की हुई मौत
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Nyay Yatra में Priyanka Gandhi ने UP Police Exam के Paper Leak मामले में अभ्यर्थियों को दिया समर्थन | IBC24 UP UK