लखनऊ : Atiq ahmad murder case : यूपी के प्रयागराज में बीती रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक और अशरफ को लाइव मीडिया कवरेज के दौरान हमलावरों ने गोली मारी। एक हमलावर ने तो सीथे अतीक के सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मारी दी। वारदात के तमाम वीडियो में तीन हमलावर दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने घटना को अंजाम देने के बाद तुंरत सरेंडर भी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली है। अतीक-अशरफ हत्याकांड में दर्ज हुई एफआईआर से खुलासा हुआ है कि इस वारदात में 3 नहीं बल्कि 5 लोग शामिल थे। पुलिस ने 3 ज्ञात और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस बाकी 2 अज्ञात आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Atiq ahmad murder case : बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपी शामिल हैं। FIR नंबर 37/2023 है। पुलिस के बड़े सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपी अपना नाम प्रसिद्ध करना चाहते थे।
Atiq ahmad murder case : बता दें कि मेडिकल टेस्ट के लिए जब अतीक और अशरफ को ले जाया जा रहा था, तब उन दोनों की हत्या कर दी गई। आज दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसकी वीडियोग्राफी भी हो रही है। मीडियाकर्मी के भेष में आए हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। तीन हमलावर गिरफ्तार हो गए हैं।
Atiq ahmad murder case : जानकारी के मुताबिक, अतीक-अशरफ हत्याकांड से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हैं। हत्याकांड के बाद 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। शांति-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। अतीक और अशरफ के मर्डर के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट है। सभी जिलों में धारा 144 लागू है। पुलिस ने कई जिलों में फ्लैग मार्च भी निकाला है।
Viral Video : 300 रुपए के लिए ब्यूटी पार्लर में…
3 hours ago