गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बाजार से लौट रहे पति-पत्नी की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सेवा नगर कॉलोनी निवासी नवाब सिंह और उनकी पत्नी पूनम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात को हुआ।
यह भी पढ़े : प्रदेश के हर ब्लॉक मुख्यालय में बनेगा मॉडल जैतखाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय सिंह सेवा नगर रोड से पटेल नगर कॉलोनी की ओर मुड़ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दंपती की मौके पर ही मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि कुछ राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : इन 5 योगासन से आसानी से कम हो जाएगा आपका अनचाहा वजन, नहीं करनी पड़ेगी डायटिंग
अटल जी के प्रति अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते…
3 hours ago