भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों से चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की |

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों से चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों से चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की

:   Modified Date:  November 2, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : November 2, 2024/3:02 pm IST

मथुरा, दो नवंबर (भाषा) भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों और अपनी राज्य इकाइयों से झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों तथा उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में उपचुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “असली जनादेश जानने के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। हालांकि, निर्वाचन आयोग जिलाधिकारियों के माध्यम से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता आया है, लेकिन ऐसा लगता है कि इन कार्यक्रमों को जनसमर्थन न मिलने से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”हम पहले शत-प्रतिशत मतदान के जरिये एक उदाहरण पेश करेंगे और फिर उसके बाद के चुनावों में हम अन्य संगठनों से अपने प्रयास में शामिल होने का आग्रह करेंगे।’

गर्ग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस नये कार्यक्रम में बहुत योगदान दे सकते हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में देशभर के उद्योगपति, छोटे-बड़े व्यापारी हमारे संगठन के सदस्य हैं। चूंकि, व्यापारी हमेशा सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, इसलिए नैतिक रूप से उनका यह कर्तव्य है कि वे पूरे समाज के सामने उदाहरण पेश करें।’

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान न केवल आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि ऐसे व्यक्ति के चुनाव का मार्ग भी प्रशस्त करेगा, जो ‘वास्तव में उनका हितैषी’ है।

गर्ग ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए उन क्षेत्रों की यात्रा करेंगे, जहां चुनाव आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर शिविर लगाकर मतदाताओं को प्रेरित करने और मतदान के दिन उन्हें पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी, जिनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद शामिल हैं।

इनमें से आठ सीटें लोकसभा चुनावों में विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के कारण सीसामऊ सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर विजयी रही थी। मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी।

भाषा

सं जफर

शोभना पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)