बस्ती: Netaji arrived on buffalo for Nomination लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण में आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मतदान अब अंतिम दौर पर है। कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों में वोटिंग खत्म हो चुकी हैं। वहीं तीसरे चरण के मतदान के बीच चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां लगातार जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की बस्ती सीट से अनोखा नजारा सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। दरअसल यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे, लेकिन उनके साथ खेला हो गया और वो नामांकन दाखिल नहीं कर पाए।
Read More: Sunny Leone Hot Look: मरून शिमरी गाउन में खूबसूरत अदाकारा ने ढाया कहर, देखें किलर अंदाज…
Netaji arrived on buffalo for Nomination मिली जानकारी के अनुसार ममला जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां गोभियापार गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार खान आज भैंस में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। लेकिन बीच रास्ते से ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए. जिसके चलते अब्दुल चुनाव लड़ने से वंचित रह गए।
गौरतलब है कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावक की जरूरत होती है। अब्दुल गफ्फार अपने प्रस्तावकों को साथ लेकर भैंस पर बैठकर जिला अधिकारी कार्यालय के लिए निकले थे। मगर रास्ते में ही उनके कुछ प्रस्तावक गायब हो गए तो कुछ नामांकन ऑफिस पहुंचते-पहुंचते मिस्टर इंडिया हो गए यानी कि गायब हो गए।
बेचारे नेताजी आगे-आगे चलते रहे, वहीं पीछे से उनके प्रस्तावक धीरे-धीरे मौका पाकर रफ़ूचक्कर हो गए। अब्दुल गफ्फार पेशे से हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। इस बार वो लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे। नारेबाजी और समर्थको को लेकर अब्दुल गफ्फार घर से नामांकन के लिए निकले थे, लेकिन ऐन मौके पर प्रस्तावकों ने धोखा दे दिया।