Psycho killer in Bareilly: झुमकों के शहर में साइको किलर की दहशत.. अब तक 10 महिलाओं को बना चुका शिकार, ऐसे दे रहा वारदात को अंजाम |Psycho killer in Bareilly

Psycho killer in Bareilly: झुमकों के शहर में साइको किलर की दहशत.. अब तक 10 महिलाओं को बना चुका शिकार, ऐसे दे रहा वारदात को अंजाम

Psycho killer in Bareilly: झुमकों के शहर में साइको किलर की दहशत.. अब तक 10 महिलाओं को बना चुका शिकार, ऐसे दे रहा वारदात को अंजाम

Edited By :   Modified Date:  July 5, 2024 / 04:51 PM IST, Published Date : July 5, 2024/4:50 pm IST

Psycho killer in Bareilly: बरेली। देश में इन दिनों लगातार साइको किलर्स के मामले सामने आने लगे हैं। साइको किलर एक ही तरीके से क्राइम को लगातार अंजाम देता है। कई बार एक के बाद एक हत्या के केस सामने आते हैं। इनके सारे मर्डर करने का तरीका एक जैसा ही होता है, ताकि वो लोगों में दहशत फैला सके। ताजा मामला सामने आया है झुमकों के शहर बरेली से, जहां क साइको किलर घूम रहा है जो मौका मिलते ही महिलाओं का शिकार कर रहा है। ऐसे में महिलाओं में अब एक खौफ पैदा हो गया है। इतना ही नहीं शहर में डर का माहौल है।

Read More: मौत बनकर खुद ही चलने लगी बस, नहीं था ड्राइवर फिर भी युवक को कुचलकर निकला, वीडियो देखकर आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में यहां दस महिलाओं की डेड बॉडी मिली है। इन सारी महिलाओं को एक ही तरीके मारा गया है। मर्डर के तौर-तरीकों को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि इन सारी महिलाओं की हत्या एक ही शख्स ने की है। पिछले एक साल में एक साल में शाही थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में अब तक हो चुकी है 10 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है। महिलाओं की हत्या एक ही पैटर्न में की जाती है। पहले महिला को किडनैप किया जाता है, उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी जाती है। हाल ही में दसवीं बॉडी बरामद की गई, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है।

Read More: Bhog For Jagannath: भगवान जगन्नाथ को दिनभर में लगते हैं छह तरह के भोग, सबसे खास मानी जाती है खिचड़ी, जानें इसके पीछे की कहानी 

दरअसल, अनीता नाम की महिला अपने मायके आई हुई थी। बैंक से पैसे निकालने के लिए अनीता घर से निकली थी, लेकिन लौटी नहीं। कुछ समय बाद अनीता की हत्या की सूचना मिली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और अब जांच में जुट गई है। मामले के बाद अब एडीजी ने यहां को लोगों को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp