बरेली: Anis Ansari Farha Muskan Audio हनीट्रैप के मामले में आवाज बुलंद करने वाले भाजपा नेता ही रंगीन मिजाज निकले हैं। जी हां हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला के साथ अश्लील बातचीत करते साफ सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो भाजपा नेता अनीस अंसारी और महिला नेत्री फरहा मुस्कान की बातचीत का है। बता दें कि अनीस अंसारी भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष हैं। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष से खुद को पदमुक्त करने की मांग की है। बता दें कि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।
Anis Ansari Farha Muskan Audio दरअसल भाजपा नेता अनीस अंसारी ने हाल ही में महिला नेत्री फरहा पर हनीट्रैप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। साथ ही एक दिन पहले दो यूट्यूबर के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने की भी शिकायत की थी, लेकिन दूसरे ही दिन यानि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अनीस अंसारी का ऑडियो वायरल होने लगा। इस ऑडियो के वायरल होते ही सियासी गलियारों में बवाल मच गया है।
Read More: Grapes Benefits: जान लेंगे अंगूर के फायदे, तो रोज़ कर लेंगे इसे डाइट में शामिल
कथित ऑडियो में अनीस अंसारी अश्लील भाषा और गाली गलौज का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही ऑडियो में ये भी कहा जा रहा है मेरे साथ लखनऊ चलोगी तो मौज करोगी, हम अपनी बातों के बादशाह रहे हैं, पहले वाले को इस्तीफा दे, अभी करूंगा निकाह, मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर ही काफी और आप मेरी छोटी बेगम हो। वहीं, महिला नेत्री फरहा मुस्कान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फरहा ने अनीस अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कह रही है कि अनीस शादी का झांसा देकर मेरा तलाक करा दिया। तलाक होने के बाद अब मुझे नहीं अपना रहा। महिला अनीस अंसारी से निकाह अब भी निकाह करने की इच्छा जता रही है।
कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद अनीस अंसारी का कहना है कि ऑडियो पूरी तरह फर्जी है। ऑडियो में मेरी आवाज की नकल की गई है। मैंने उस महिला की मदद जरूर की थी। मेरे उसके साथ किसी तरह के संबंध नहीं हैं। मैं ऑडियो की जांच के लिए तैयार हूं। मैंने उस महिला के खिलाफ हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था। मुझे बदनाम करने की एक गैंग साजिश कर रहा है।
किशोरी और उसकी मां को मोबाइल पर नग्न फोटो भेजने…
2 hours ago