Bara MLA Ajay Kumar resigns
प्रयागराज (उप्र), दो फरवरी (भाषा) जिले के बारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डाक्टर अजय कुमार ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
यहां एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत में डाक्टर अजय कुमार ने बताया, “विधानसभा बारा की सीट, सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को आबंटित किए जाने की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है। इसका मुझे कोई भी खेद नहीं है, लेकिन इस बात का दुख जरूर है कि पार्टी के किसी शीर्ष या जिम्मेदार पदाधिकारी ने मुझे इसकी सूचना देना भी उचित नहीं समझा।”
read more: डेनमार्क पुरूष हॉकी टीम के छह खिलाड़ी चीन पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव
उन्होंने कहा, “इस बात की मुझे बहुत पीड़ा है और दुखी मन से मैं भाजपा परिवार से अलग हो रहा हूं। भाजपा के सदस्य और विधायक के रूप में मुझे जो भी दायित्व सौंपा गया, मैंने सभी दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। मेरे किसी भी कार्य से पार्टी को कहीं भी नुकसान नहीं हुआ।”
read more: गिरोह की भांति काम कर रही महा विकास आघाडी सरकार: पाटिल