भारतीय बनकर फर्जी वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया |

भारतीय बनकर फर्जी वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया

भारतीय बनकर फर्जी वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2024 / 12:48 AM IST
,
Published Date: August 11, 2024 12:48 am IST

लखनऊ, 10 अगस्त (भाषा) स्वयं को भारतीय नागरिक बताकर फर्जी पर्यटक वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को लखनऊ हवाई अड्डे पर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर तब सामने आई जब आव्रजन अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि शनिवार को सरोजनी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आव्रजन अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया, ‘शुक्रवार को लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रही उड़ान(एफडी-147) के यात्रियों की टर्मिनल-3 पर जांच की जा रही थी। तभी एक यात्री आशीष राय ने अपना पासपोर्ट और आधार कार्ड दिया।’’

यादव ने बताया, ‘दस्तावेज पर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगुर थाने के रथतला का पता दर्ज था, लेकिन जब दस्तावेजों की जांच की गई तो संदेह पैदा हुआ। यात्री से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश निवासी शिमुल बरुआ है।’

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम और पता बदलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए पश्चिम बंगाल के पते पर पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा लिया था। इसके बाद वह शुक्रवार को टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा था। जिस अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी र दर्ज की गई थी, उन्होंने बताया कि आव्रजन अधिकारियों ने जांच की तो उसके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ।

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरि ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा किशोर आनन्द सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers