Mayawati On Mukhtar Ansari | Mayawati On Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर मायावती का Tweet.. बसपा सुप्रीमो ने की हाई-लेवल जाँच की मांग | Mukhtar Ansari ki Maut

Mayawati On Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर मायावती का Tweet.. बसपा सुप्रीमो ने की हाई-लेवल जाँच की मांग

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2024 / 10:29 AM IST
,
Published Date: March 29, 2024 10:29 am IST

बांदा: अलग-अलग मामलों में जेल में बंद कुख्यात डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती ने भी सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने इस बारें में ट्वीट भी किया हैं।

Kanker Lok Sabha Election 2024: “दारु के पैसे से चलती थी कांग्रेस, प्रदेश बन गया था ATM”.. सीएम साय का विपक्ष पर तीखा हमला

मायावती ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा हैं ‘मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं (Mayawati On Mukhtar Ansari) उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।’

Mukhtar Ansari ki Maut

गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी।

जताई थी आशंका

मुख्तार ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।

MNREGA Wage Hike: मनरेगा की मजदूरी बढ़ने पर राहुल गांधी का तंज.. लिखा, ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का?’

मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है। (Mayawati On Mukhtar Ansari) सूचना मिली है कि मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers