बांदा, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पति से मामूली विवाद के बाद एक महिला ने बृहस्पतिवार को जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मरका थाना क्षेत्र में हुई।
मरका थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ऋषिदेव सिंह ने बताया कि समगरा गांव में नशे के आदी व्यक्ति के साथ बैठने को लेकर पति संजय से हुए मामूली विवाद के बाद पत्नी शैलजा (24) ने अपने घर में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया।
उन्होंने बताया कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि शैलजा की शादी 2018 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे गयी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
18 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
18 hours ago