भाजपा की महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, दीवारों पर चस्पा किया ऐसा पोस्टर |

भाजपा की महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, दीवारों पर चस्पा किया ऐसा पोस्टर

BJP MLA Ketki Singh threats: उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों को धमकी, मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 05:25 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 4:45 pm IST

बलिया: BJP MLA Ketki Singh threats उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों को जान से मारने की धमकी वाला पत्र बुधवार को दीवारों पर चस्पा किए जाने के संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, बांसडीह व बेरुआरबारी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की दीवारों पर धमकी भरा पत्र बुधवार को चस्पा हुआ मिला, जिसमें बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह के साथ-साथ भानु दुबे और शुभम चौबे की हत्या करने की धमकी दी गई। पत्र के मुताबिक, बांसडीह में हुई हत्या की तरह तीनों की हत्या 2024 में होगी। पत्र के साथ दस रुपये के नोट का फोटो भी है ।

read more:  Jio Cheapest Recharge Plan: ये है जियो का बेहद सस्ता प्लान, 80 रुपए से भी कम में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा, जानें वैलिडिटी 

सुखपुरा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में उनकी तहरीर पर ही अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच बेरुआरबारी चौकी प्रभारी को सौंपी गई है ।

भाजपा विधायक केतकी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है और मुझे नहीं लगता कि योगी आदित्यनाथ सरकार में कोई ऐसा करने का हिम्मत कर सकता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।

read more: Compassionate Appointment in Bastar: इन 51 अभ्यथियों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलना तय.. पूरा हुआ दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अंतिम चयन, 71 लोगों को मिलेगी नौकरी..

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो