Daughter Killed Mother
अमित कुमार, बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल को दहला देने वाली और खून के रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगी बेटी ने संपत्ति के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी सगी माँ की हत्या कर शव को बक्से में बंद कर फरार हो गयी थी। नरही पुलिस ने मामले का खुलासा किया।
दरअसल, नरही थाना अंतर्गत उजियार में वृद्ध महिला का शव बंद मकान में बक्से में मिला था। पुलिस ने समन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी थी। जब इस घटना का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान हो गया। पुलिस ने आरोपी बेटी सबा खातून और उसके दोस्त फैयाज खां को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हैंडपंप का हैंडल बरामद किया है।