अमित कुमार, बलिया: Badi Maa Kidnap 3 Year Minor girl पैसे की चाहत में इंसान कितना गिर सकता है ये आप सोच भी नहीं सकते हैं। लोग पैसों के लिए मासूम बेटियों का भी सौदा करने से नहीं कतरा रहे हैं। जी हां ऐसा ही एक मामला इन दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद सेे सामने आया है, जहां तीन साल की मासूम का बड़ी मां ने जिस्म के सौदागरों के साथ सौदा कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी बड़ी मां ने नाबालिग के अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर सबको गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कानून के लंबे हाथ आरोपी तक पहुंच ही गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बड़ी मां और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Badi Maa Kidnap 3 Year Minor girl मिली जानकारी के अनुसार मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव का है, जहां रहने वाले स्वर्गीय अशोक सिंह की तीन वर्षीय नाबालिक बच्ची अनुष्का उर्फ लाडो 17 अगस्त को अचानक रहस्य में तरीके से लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं लगा तो शाम को ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्ची के अपहरण करने की तहरीर थाने में दी। परिजनों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आनन फानन में पतासाजी शुरू कर दी।
नाबालिग की तलाश के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब नाबालिक की बड़ी मां सपना सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाके से पूछताछ की। पहले तो आरोपी महिला ने पुलिस को ही बार बार बरगलाने के लिए कभी गाजीपुर तो कभी बनारस जाने की बात कहने लगी। फिर जब पुलिस ने आरोपी महिला के मोबाइल का लोकेशन निकाला तो बच्ची के अपहरण के दिन से 2 दिनों तक बलिया रामदहिनपुरम तीखमपुर मे मिला। तब पुलिस ने बच्ची के फोटो के साथ टीकमपुर रामदहिन पुरम के आसपास लोगों से फोटो दिखाकर पहचान करने की कोशिश की।
लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति के पास इस तरह की बच्ची देखने को मिला है, तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि अपराहण हुई बच्ची रामदहिनपुरम तीखमपुर से एक व्यक्ति के साथ कोलकाता ले जाने के फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ कि तो आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद राजा सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा का निवासी बताया, जो आसन के रहने वाली सपना के पति संतोष सिंह के नाम से अपना नाम बदलकर उनसे मिलता जुलता और कई सालो से संबंध मे रहथा था।17 अगस्त को इस सपना के साथ मिलकर मिलकर नाबालिग का अपहरण कर तीखमपुर रामदहिनपुरम चला गया।
वहीं, सपना दो दिन बाद यहां पहुंची और फिर कोलकाता ले जाकर वेश्यावृत्ति के धंधा मे पैसे के लिए बेचना चाहते थे। पुलिस ने नाबालिक बच्ची की बड़ी मां सपना और आरोपी मोहम्मद राजा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
Follow us on your favorite platform:
हिप्र : चार साल से बैठक में शामिल नहीं हो…
2 hours agoइटावा में घने कोहरे के कारण चंबल पुल की रेलिंग…
3 hours ago