बहू ने किया कांड, रात में सास ससुर को खाने में दी नशीला पदार्थ, फिर प्रेमी के साथ किया ये काम | Bahu ran away with lover

बहू ने किया कांड, रात में सास ससुर को खाने में दी नशीला पदार्थ, फिर प्रेमी के साथ किया ये काम

बहू ने किया कांड, रात में सास ससुर को खाने में दी नशीला पदार्थ, फिर प्रेमी के साथ किया ये काम! Bahu ran away with lover

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2024 / 05:29 PM IST
,
Published Date: June 13, 2024 5:27 pm IST

बांदा: Bahu ran away with lover उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसके बाद उसके ससुराल में हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुसराल वालों का आरोप है कि उसकी बहू ने घर से नगदी और जेवर भी साथ ले गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: ATM Interchange Fee Increase : करोड़ों एटीएम यूजर्स को बड़ा झटका, बार-बार कैश निकालने पर देना पड़ सकता है इतना पैसा 

Bahu ran away with lover मिली जानकारी के अनुसार, घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, उनके ससुर का आरोप है कि उसकी बहु ने रात में दो युवकों से अलग अलग नंबरों सेे बात की। इसके बाद एक ई रिक्शे में बैठकर कथित रूप से उन्हीं के साथ चली फरार हो गई। जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, इतना ही नहीं घर में रखे नगदी और जेवरात को भी अपने साथ ले गई।

Read More: Lekhpal Rishwat Video Viral: योगी सरकार को पलीता लगा रहे लेखपाल, रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल… 

जब वो सुबह जगे तो देखा घर मे कई जगह के ताले खुले पड़े थे। पत्नी (सास) को जगाया तो वो बेहोशी की हालत में थी। ससुर ने आरोप लगाया कि बहू ने खाने में नशीला पदार्थ जैसे कुछ मिला दिया था, जिससे हम लोग बेहोशी की हालत में चले गए थे। बहू घर से दो लाख रुपये नगद, जेवरात भी ले गई है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Read More: NEET UG में प्रश्नपत्र लीक होने का कोई प्रमाण नहीं, शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा ‘NTA में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार’

अधिकारी के मुताबिक, सर्विलांस के जरिये फरार हुई बहू की तलाश की जा रही है। मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में SHO सुरेश सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. महिला के ससुर ने शिकायती पत्र दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers