बांदा: Bahu ran away with lover उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसके बाद उसके ससुराल में हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुसराल वालों का आरोप है कि उसकी बहू ने घर से नगदी और जेवर भी साथ ले गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Bahu ran away with lover मिली जानकारी के अनुसार, घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, उनके ससुर का आरोप है कि उसकी बहु ने रात में दो युवकों से अलग अलग नंबरों सेे बात की। इसके बाद एक ई रिक्शे में बैठकर कथित रूप से उन्हीं के साथ चली फरार हो गई। जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, इतना ही नहीं घर में रखे नगदी और जेवरात को भी अपने साथ ले गई।
जब वो सुबह जगे तो देखा घर मे कई जगह के ताले खुले पड़े थे। पत्नी (सास) को जगाया तो वो बेहोशी की हालत में थी। ससुर ने आरोप लगाया कि बहू ने खाने में नशीला पदार्थ जैसे कुछ मिला दिया था, जिससे हम लोग बेहोशी की हालत में चले गए थे। बहू घर से दो लाख रुपये नगद, जेवरात भी ले गई है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी के मुताबिक, सर्विलांस के जरिये फरार हुई बहू की तलाश की जा रही है। मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में SHO सुरेश सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. महिला के ससुर ने शिकायती पत्र दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
बरेली में वकील पर हमला करने वाले चार युवकों को…
2 hours agoखबर उप्र कन्नौज रेलवे स्टेशन
2 hours ago