जवाहर लाल कुशवाहा/बहराइच: Bahraich Crime News मोतीपुर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार को दबोचा है। बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। जब्त किए गए चरस की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
Read More: exy Video on Twiiter: X पर देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट, Elon Musk शुरू करने जा रहे खास फीचर्स
Bahraich Crime News भारत नेपाल सीमा पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के बलई गांव में देर शाम को पेट्रोलिंग के दौरान नेपाल से भारत आते समय एक युवक को जवानों ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक किलो चरस बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है।
जबकि चरस तस्कर थाना क्षेत्र के बस्थनवा गांव निवासी गज्जन उर्फ रईश पुत्र सुब्बा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। टीम में सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, जाधव दीप, पुलिस के उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय,धर्मेंद्र राव, अमित यादव मौजूद रहे।
चुनाव आते ही भाजपा के लोग धर्म और जाति की…
4 hours ago