बहराइच: Staff Nurse do this With Monkey सोशल मीडिया के इस युग में आजकल युवाओं में रील बनाने का प्रचलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्यादा व्यू के चक्कर में युवा सभी हदों को पार कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई इनफ्लुएंसर तो धार्मिक स्थानों को भी नहीं छोड़ते हैं। हरिद्वार, उज्जैन सहित कई धार्मिक स्थलों पर रील बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां बंदर के साथ रील बनाने वाली आधा दर्जन स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया गया है। स्टाफ नर्स का रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Staff Nurse do this With Monkey सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ स्टॉफ नर्स बैठी हुई हैं और सामने टेबल पर छोटा सा बंदर उछल-कूद कर रहा है। इस दौरान सामने टेबल पर सरकारी दस्तावेज भी रखे हुए हैं, जिसके साथ बंदर छेड़छाड़ कर रहा है। वहीं, बंदर के साथ स्टॉफ नर्स खेल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो बहराइच मेडिकल कॉलेज का है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने संज्ञान लिया है और आधा दर्जन स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है।
▶बहराइच – मेडिकल कॉलेज में तैनात 6 स्टाफ नर्स निलंबित
▶बंदर के साथ ड्यूटी कक्ष में बनाई थी रील
▶वहीं पर तमाम सरकारी कागज़ भी रखे हुए थे
▶ वीडियो देखने पर प्रिंसिपल ने लिया संज्ञान#Bahraich #UttarPradesh #ViralVideo #UPNew #Reels #Nurse #ViralVideo pic.twitter.com/j0RJVi15nH— IBC24 News (@IBC24News) July 9, 2024
मछुआ समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देने वाले को…
9 hours agoमहाकुंभ 2025 : अखिलेश ने नाविकों को किनारे करने का…
10 hours ago