सरफराज आलम, बहराइच: Arrested Gambler ‘जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का?’ ये लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना बात रहे हैं जो इस एकदम सटीक बैठती है। दरअसल एसपी की ओर से गठीत टीम ने जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में दबिश देकर जुआ खेल रहे जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस की टीम ने मौके से नगदी और बाइक भी जब्त की है। वहीं, मामले में जिला एसपी ने संबंधित थाने के कोतवाल को लाइन अटैच कर दिया है।
Read More: Airtel Data Loan Number: Airtel का खास ऑफर, एक कोड डालते ही मिलेगा इतने GB डेटा लोन
Arrested Gambler मिली जानकारी के अनुसार एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देश पर बनी टीम के सीओ हर्षिता तिवारी ने कल देर रात नाजिरपुरा में वार्ड नंबर 31 में स्थित जिला पंचायत सदस्य चुन्नन गोगा के कारखाने पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस की टीम ने मौके से एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां आए दिन जुआरियों का जमवाड़ा लगा रहता था।
वहीं, इस घटना के बाद एसपी वृंदा शुक्ला ने कोतवाल को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में जुआ का अवैध कारोबार कोतवाल की मिली भगत में चल रही थी। मामले की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने के चलते कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
.