बागपत: Yunus Chaudhary expelled from Congress for 6 years : कांग्रेस ने बागपत के जिला अध्यक्ष रहे यूनुस चौधरी को कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला द्वारा जारी पत्र के हवाले से बताया कि चौधरी ने इस मामले में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, जिसके बाद आज उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
Yunus Chaudhary expelled from Congress for 6 years आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस ने चौधरी को बागपत जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया था। त्यागी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में चौधरी को कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष पद से हटाए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने के संबंध में पत्र जारी किया है। पुलिस ने चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है।
Yunus Chaudhary expelled from Congress for 6 years बड़ौत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज चहल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि 19 वर्षीय युवती की मां की तहरीर पर चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में चौधरी पीड़ित युवती के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं।