FIR registered against Yunus Chaudhary in obscene video case

FIR against yunus chaudhry: नप गए रंगबाज नेता!.. अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ यूनुस चौधरी पर मामला, पद से भी हटाए गये..

FIR registered against Yunus Chaudhary in obscene video case इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं मिली थी लेकिन मीडिया सूत्रों की मानें तो आज कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 11:54 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 11:54 pm IST

FIR registered against Yunus Chaudhary in obscene video case: बागपत: जिले के पूर्व कांग्रेस प्रमुख यूनुस चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यूनुस चौधरी का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांग्रेस नेता आपत्तिजनक हरकत करते हुए कैद हुआ था। हालाँकि वीडियो के सत्यता की पुष्टि IBC24 नहीं करता। इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं मिली थी लेकिन मीडिया सूत्रों की मानें तो आज कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

#SarkarOnIBC24 : निष्क्रियता पर सवाल.. सियासी उबाल, BJP-Congress में वार-पलटवार

Yunus Chaudhary in obscene video

क्या है मामला?

FIR registered against Yunus Chaudhary in obscene video case: दरअसल इंटरनेट पर डेढ़ मिनट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस के जिला प्रमुख यूनुस चौधरी एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। यूनुस चौधरी इस वीडियो में युवती के साथ बेहद अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है। यूनुस चौधरी के इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है। वहीं वीडियो में दिख रहे नेता यूनुस चौधरी ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने इसे राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताते हुए एडिट करके वीडियो वायरल करने की बात कही है। हालांकि, IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Team india senior players punishment: गिरने वाला हैं कोहली, रोहित और अश्विन का विकेट!.. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से विदाई तय!.. करारी शिकस्त से झल्लाया BCCI, ‘बड़े एक्शन’ की तैयारी

छिन गया था पद

FIR registered against Yunus Chaudhary in obscene video case: युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पद से हटा दिया था। हालांकि जिलाध्यक्ष यूनुस का कहना है कि यह वीडियो एडिटेड है और उसके खिलाफ राजनीतिक विरोधियों के रची हुई साजिश है। बावजूद इसके किसी भी पक्ष ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers