बागपत। Baghpat Hit and Run Case : यूपी के बागपत में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार थार कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और उसके बाद कार लेकर मौके से फरार हो गया। यह केस बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर सीओ ऑफिस के निकट सामने आया है। हादसे में युवक को चोट आई है और उसकी बाइक पूरी तरह ख़राब हो गई है। सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना, पुलिस जांच में जुटी चुकी है। हालांकि कार का नंबर अभी तक नहीं ट्रेस नहीं हो पाया है।
बता दें कि बागपत में एक दुखद हिट-एंड-रन घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब एक तेज़ रफ़्तार थार ने उसकी बाइक को टक्कर मारने के बाद उसे कुचल दिया. यह परेशान करने वाली घटना 30 सितंबर को हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें पीड़ित को यू-टर्न लेते हुए दिखाया गया, जब थार ने उसे टक्कर मार दी। मदद करने के लिए रुकने के बजाय, चालक ने गाड़ी को तेज़ करना जारी रखा, और घटनास्थल से भागने से पहले व्यक्ति को कुचल दिया।
Baghpat Hit and Run Case : टक्कर के कारण पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जवाब में, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बागपत पुलिस को घटना की गहन जांच करने का निर्देश दिया है।
बागपत में थार वाले ने बाइक सवार युवक को कुचला, इसके बाद रुकने के बाद बजाय उसे रौंदते हुए चलता बना…
युवक की मौत हो गई।
हादसे का दर्दनाक CCTV वीडियो #Baghpat @baghpatpolice pic.twitter.com/4uIbxlbPTl
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) October 2, 2024
Follow us on your favorite platform: