B.Tech student cuts neck of bus conductor in Prayagraj : प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जो सीधा पैगंबर से जुड़ा है। प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में एक इंजीनियर कॉलेज के सामने शुक्रवार को बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने टिकट के विवाद में चापड़ से ई-बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद कंडक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया।
आरोपी ने कंडक्टर की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए और जब मौजूद रोडवेज के दूसरे कर्मचारी ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने एक कथित वीडियो में अपना अपराध कबूल किया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि ‘पैगंबर मुहम्मद का अपमान’ करने के लिए उसने बस कंडक्टर पर हमला किया।
B.Tech student cuts neck of bus conductor in Prayagraj : पुलिस ने बाद में एक कॉलेज में घुसकर छिप गए आरोपी को पकड़ लिया। उसने पुलिस से बचने की भी कोशिश की लेकिन पैर में गोली लगने से मुठभेड़ में पकड़ा गया। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को हुई और आरोपी की पहचान लारेब हाशमी (20) के रूप में हुई है। उसने टिकट के दाम को लेकर बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) के साथ विवाद होने पर उसे चाकू मार दिया।
कॉलेज के अंदर हाशमी ने कथित तौर पर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कथित वीडियो में हाशमी को अपराध कबूल करते हुए और बस कंडक्टर पर ईशनिंदा में शामिल होने और ‘पैगंबर मुहम्मद का अपमान’ करने का आरोप लगाते हुए देखा गया है। वीडियो में वह उस चाकू को लहराते हुए दिख रहा है जिससे उसने कंडक्टर को काटा था। वीडियो में आरोपी हाशमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम भी लेता सुनाई दे रहा है। बस के अंदर से लिए गए एक अन्य वीडियो में हाशमी को हाथ में चाकू लेकर बाहर भागते हुए दिखाया गया है।
‘I have cut that Kafir, he will not survive’
Encounter of terrorist B. Tech student Lareb Hashmi, who beheaded bus conductor Harikesh Vishwakarma, belonging to OBC category, in Prayagraj. pic.twitter.com/9p4vUhYMAz
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) November 25, 2023
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
17 hours ago