akhilesh ana azam
Azam khan Protest लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद सपा पर से ग्रहण हटने का नाम नहीं ले रहा है. शिवपाल यादव के मुलायम यादव से बागी तेवर के बाद अब समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मोहम्मद आजम खां परेशानी बढ़ा सकते हैं. सियासी गलियारे में चर्चा है कि जेल में बंद नेता मोहम्मद आजम खां के पार्टी को छोड़ सकते हैं. इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली.
read more: इस विभाग के दो अफसरों ने तो हद ही कर दी, पुल को तोड़कर लोहा ले गए घर, पुलिस ने 8 लोगों को दबोचा
आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने कहा कि विधासभा चुनाव में प्रदेश में मुसलमानों ने सपा को एकतरफा वोट दिया, इससे ही सपा सवा सौ सीटों पर पहुंच गई। इसके बाद भी अखिलेश यादव मुसलमानों का साथ नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजम खां जब जेल से रिहा होंगे, तो हम उनसे बात करेंगे कि अब निर्णायक फैसला लें।
read more: IPL 2022 : लखनऊ की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, राजस्थान ने महज तीन रनों से जीता मुकाबला
Azam khan Protest : आजम खां के समर्थकों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आती है। बता दें कि सपा के संस्थापक सदस्य और रामपुर शहर से लगातार 10वीं बार विधायक चुने गए आजम खां इस समय जेल में बंद हैं। उनके नजदीकी समर्थकों ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर बुलाई थी। इसमें अखिलेश निशाने पर रहे. आजम खां दो साल से भी ज्यादा समय से सीतापुर जेल में बंद हैं. अखिलेश केवल एक बार उनसे मिलने जेल गए हैं।