CM Yogi Big Statement: ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो..’ अयोध्या दौरे पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों कही ये बात

CM Yogi Big Statement: 'राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो..' अयोध्या दौरे पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों कही ये बात

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 03:48 PM IST
CM Yogi Big Statement। Photo Credit: @myogiadityanath

CM Yogi Big Statement। Photo Credit: @myogiadityanath

HIGHLIGHTS
  • श्री राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं - सीएम योगी
  • आज अयोध्या दौरे पर थे सीएम योगी
  • अयोध्या को वह सम्मान मिले जिसका वह हकदार है - सीएम योगी

CM Yogi Big Statement: अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर थे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है कि, सियासी गलियारों में उनके बयान पर चर्चा तेज हो गई है। सीएम योगी ने कहा कि, मेरी 3 पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं अगर राम मंदिर के लिए मुझे सत्ता गंवानी पड़ेगी को भी कोई दिक्कत समस्या नहीं है।

Read More: CM Nitish Kumar Video Viral: राष्ट्रगान के बीच मंच पर ऐसी हरकत दिखे सीएम नीतीश कुमार, प्रधान सचिव ने टोका, तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना 

सीएम योगी ने कहा कि, हमने साल 2017 में जब अयोध्यान में दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था, उस दौरान हमारे मन में एक ही बात थी की कैसे भी अयोध्या को उसकी पहचान मिले। अयोध्या को वह सम्मान मिले जिसका वह हकदार है। अब आप देख रहे होंगे दिवाली के एक दिन पूर्व अयोध्या में दीपोत्सव एक त्योहार बन गया है। मेरी तीन पीढ़ियां राम मंदिर के आंदोलन के लिए समर्पित हैं।

Read More: Pune Bus Fire News: खुद ड्राइवर ने बस में लगाई आग, 4 कर्मचारियों को जिंदा जलाया, वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश 

सीएम ने आगे कहा कि, मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन शासकीय व्यवस्था नौकरशाही से जकड़ी होती है, उस नौकरशाही में एक बड़ा वर्ग ऐसा था कि जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जानें से विवाद खड़ा हो जाता है। फिर हमने कहा कि विवाद खड़ा होता है तो होने दीजिए, अयोध्या के लिए कुछ सोचने की आवश्यकता है। फिर एक वर्ग ऐसा था जिसने कहा कि आप जाएंगे तो राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा कौन-सा हम सत्ता के लिए आए हैं अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

Read More: IPL 2025 New Rules: सलाइवा से हटाया बैन, वाइड बॉल के लिए हॉक आई, IPL 2025 में इन बड़े नियमों में हुआ बदलाव, आप भी जानें यहां 

बता दें कि, सीएम योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में प्रभु त्री रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अयोध्या दौरे पर ने उन्होंने समीक्षा बैठक और जिले के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक भी की।