मुसीबत में फंस सकते हैं सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे.. उपचुनाव से पहले लगा ये बड़ा इल्जाम, मिल्खीपुर सीट से हैं उम्मीदवार

allegations on SP MP Awadhesh Prasad's son : सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 10:39 AM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 10:40 AM IST

अयोध्या। allegations on SP MP Awadhesh Prasad’s son : अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अजीत प्रसाद पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित रवि तिवारी निवासी ग्राम पलिया रिसाली हनुमतनगर थाना पूराकलंदर ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद पर जबरन गाड़ी में बैठाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

read more : PM मोदी वापस लेकर आएंगे भारत की अमानत.. बाइडेन ने सौंपी बेशकीमती 297 प्राचीन वस्तुएं, तस्करी कर पहुंची थी अमेरिका 

बता दें ​कि यूपी में उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर ऐसा आरोप परेशानी में डाल सकता है। मिल्खीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा ने अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है लेकिन चुनाव से पहले ही उन पर मारपीट कर आरोप लग गया। फिलहाल अयोध्या पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। मगर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में अभी तक सपा सांसद अवधेश प्रसाद की भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

ये है पूरा मामला

रवि तिवारी नाम के युवक ने अजीत प्रसाद और उनके 15 से 20 साथियों के खिलाफ मारपीट और अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई है। ये पूरा विवाद जमीन की रजिस्ट्री और पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। पीड़ित रवि तिवारी ने आरोप लगाया है कि बैंक से बाहर निकलते ही अजीत प्रसाद अपने साथियों के साथ आए और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

 

पीड़ित के मुताबिक, अजीत प्रसाद ने तमंचा लगा दिया और सभी ने मिलकर गाड़ी में उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट करते रहे। फिर तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर दी और 1 लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बना लिया। पीड़ित रवि तिवारी का आरोप है कि अजीत प्रसाद ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल अयोध्या पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp