Shri Ram Akhand Jyoti: 5 किलो शुद्ध चांदी से बनाई श्री राम अखंड ज्योति, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर किया जाएगा प्रज्ज्वलित |

Shri Ram Akhand Jyoti: 5 किलो शुद्ध चांदी से बनाई श्री राम अखंड ज्योति, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर किया जाएगा प्रज्ज्वलित

Shri Ram Akhand Jyoti: 5 किलो शुद्ध चांदी से बनाई श्री राम अखंड ज्योति, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर किया जाएगा प्रज्ज्वलित

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2024 / 11:44 AM IST, Published Date : January 8, 2024/11:44 am IST

अपूर्व पाठक, अयोध्या।

Shri Ram Akhand Jyoti:  अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर राम भक्त कोई ना कोई उपाय लेकर के अयोध्या पहुंच रहे हैं, क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है और राम भक्त अलग-अलग तरीके से भगवान राम लला को कुछ न कुछ उपहार भेंट कर रहे हैं तो वहीं आज मध्य प्रदेश के एक राम भक्त ने भगवान राम लला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक अखंड ज्योति दान की है। यह अखंड ज्योति जयपुर और उदयपुर के कारीगरों ने बनाई है और इस अखंड ज्योति की खास बात है कि यह अखंड ज्योति से मंदिर के मार्बल मैं किसी भी तरह की कोई गंदगी नहीं होगी और इस अखंड ज्योति में एक बार घी भरने से 72 घंटे तक निरंतर जलता रहेगा और जो भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में 7 दिनों तक लगातार पूजा होगी।

Phoolon Ki Agarbatti: राम लला पर चढ़ाए गए फूलों से बनाई जा रही अगरबत्ती, इस नई पहल से पैसे कमा कर लाखों महिलाएं बन रही स्वावलंबी

72 घंटे तक निरंतर जलता रहेगा

बता दें कि इस अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित किया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा और इस अखंड ज्योति की खास बात यह है कि ये मंदिर के आकार का बना हुआ है और यह लगभग 5 किलो का है जिसकी लागत 5 लाख बताई जा रही है। यह अखंड ज्योति जयपुर और उदयपुर मिलकर के तैयार हुई हैं। रतलाम मध्य प्रदेश से इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए लेकर आए हैं। यह 5 किलो वजनी शुद्ध चांदी से बना हुआ है। इसका जो दीपक है एक बार प्रज्वलित करने पर 72 घंटे निरंतर जल सकता है इसके अंदर जो वाट लगे हुए हैं एक साल तक उसको बदलने की आवश्यकता नहीं है उसमें दीपक से निकलने वाले लव से जो काला धुआं होता है वह नहीं होगा उसके अंदर ही रहेगा ।

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को जगमग होगा गरीबों का घर, गांव-गांव तक पहुंचेगा 5 लाख दिये

गर्भ गृह के अंदर होगा विराजमान

Shri Ram Akhand Jyoti:  इसके साथ ही 7 दिनों की जो पूजा होगी उस समय से इसको प्रज्ज्वलित किया जाएगा। पूजा पूर्ण होने के बाद इसको गर्भ गृह के अंदर श्री राम भगवान जी के गर्भ गृह के अंदर विराजमान किया जाएगा। इसका नाम है श्री राम अखंड ज्योति एक बार घी भरने पर 5 दिन तक लगातार जलता रहेगा। यह अखंड ज्योति मंदिर के आकार का बना हुआ है इसमें जब घी के दीपक जगाई जाएगी तब इसका धुआ बाहरी जाकर पर जाम जाएगा और इसका धुआं महीने साफ किया जाएगा और मन्दिर के मार्बल में कोई छति नही होगी और इसकी लागत कुल वजन 5 किलो चांदी का है और अगर इसकी लागत की बात करें तो यह 5 लाख की लागत से तैयार हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp