अयोध्या: Pran Pratishtha in Ram Mandir Again राम लला के अगमन यानि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरी अवध नगरी की तस्वीर बदल गई है। जहां एक ओर मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी ओर मंदिर में दान-दक्षिणा में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अभी तक राम मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है, यहां निर्माण कार्य अभी भी लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि अयोध्या में दोबारा प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।
Pran Pratishtha in Ram Mandir Again मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर में दूसरी बार प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। बताया जा रहा है कि मंदिर के प्रथम तल का निर्माण पूरा हो चुका है और दूसरे तल का निर्माण भी लगभग पूरा होने की कगार पर है। कहा जा रहा है कि दूसरे तल में राम दरबार की स्थापना की जाएगी, जहां प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मंदिर के लिए मूर्तियों का निर्माण भी सफेद संगमरमर के पत्थर से राजस्थान के जयपुर में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2025 के 22 जनवरी को एक बार फिर अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बीते दिनों हुए निर्माण समिति की बैठक में राम मंदिर से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला लिया गया, जिसमें सबसे प्रमुख राम मंदिर में बनने वाले राम दरबार की प्रतिमा और इसकी स्थापना को लेकर चर्चा हुआ।
Read More: ‘प्रदर्शन की आड़ में शराब पीने जाती थी महिलाएं’, इस नेता ने छिड़का जख्म पर नमक, मचा बवाल
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में जो और भी मंदिर बनाए जा रहे हैं। साथ ही राम दरबार की प्रतिमा का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। नवंबर अथवा दिसंबर के पहले सप्ताह में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट इस बात का मंथन करेगा कि राम दरबार के स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कब की जाए, लेकिन जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में राम मंदिर के राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
22 जनवरी 2024 की तिथि अयोध्या समेत पूरे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण तिथि है। इसी दिन 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए थे। भारत अथवा अयोध्या के लिए यह दिन यह तिथि इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शायद यही वजह है कि साल 2025 के इसी तारीख पर प्रभु राम के मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।