Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या। रामभक्तों का 500 साल का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तकरीबन छह हजार लोग शामिल रहेंगे। वहीं जानकारी मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पहले कड़ी तपस्या कर रहे हैं। वे यम नियमों का पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी सिर्फ नारियल पानी पी रहे हैं और जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं। बता दें कि यम-नियम अनुष्ठान का आज आठवां दिन है और प्रधानमंत्री ने अन्न नहीं खाया है।
Ramlala Pran Pratishtha: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी जिस यम नियम का पालन कर रहे हैं वो कौन सा नियम होता है। नहीं जानते तो हम बता रहे हैं कि धर्म शास्त्रों के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक बड़ी और पवित्र प्रक्रिया है, जिसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं, जिनका शास्त्रों से गहरा नाता है। अष्टांग योग के 8 अंगों में सबसे पहले यम और फिर नियम की ही व्याख्या है। अनुष्ठान में जिन यम नियमों का पालन करना होता है, उसमें यजमानों को रोज सुबह नहाना पड़ता है। नियम के अनुसार बाहर के भोजन का त्याग करना होता है, जिसमें सिर्फ घर का बना खाना सकते है।
Follow us on your favorite platform:
बलिया में 40 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पांच…
2 hours ago