Ram Temple VIP Access for Foreigners । Photo Credit: IBC24 File Image
Ayodhya Ram Mandir Security Lapse: अयोध्या। उत्तर प्रदेश में स्थित रामलला की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सूचना मिली है कि, एक व्यक्ति कैमरे वाला चश्मा पहनकर मंदिर में घुसा और कैमरे से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खिंचने लगा। जब वहां मौजूद पुलिस कर्मी को शक हुआ तो उसने युवक को पकड़ लिया। अब खुफिया एजेंसी युवक से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था, उसने कैमरों वाला चश्मा भी लगा रखा था। इतना ही नहीं उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए। उसके बाद वो राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा। जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा तो तुरंत पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी के हवाले सौंप दिया। बता दें कि, युवक ने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे, जिनसे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है।
राम मंदिर में एक व्यक्ति कैमरे वाला चश्मा पहनकर अंदर घुसा और चुपके से मंदिर के अंदर की तस्वीरें लेने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
मंदिर के अंदर तैनात पुलिस कर्मी को युवक की हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया।
युवक से खुफिया एजेंसी और सुरक्षा अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है।
राम मंदिर की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, मेटल डिटेक्टर, और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इस घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।