Ayodhya Ram Mandir Security Lapse

Ayodhya Ram Mandir Security Lapse: राम मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक, इस इरादे से कैमरे वाला चश्मा पहनकर घुसा शख्स, फिर जो हुआ..

Ayodhya Ram Mandir Security Lapse: राम मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक, इस इरादे से कैमरे वाला चश्मा पहनकर घुसा शख्स, फिर जो हुआ..

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 01:09 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 1:09 pm IST

Ayodhya Ram Mandir Security Lapse: अयोध्या। उत्तर प्रदेश में स्थित रामलला की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सूचना मिली है कि, एक व्यक्ति कैमरे वाला चश्मा पहनकर मंदिर में घुसा और कैमरे से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खिंचने लगा। जब वहां मौजूद पुलिस कर्मी को शक हुआ तो उसने युवक को पकड़ लिया। अब खुफिया एजेंसी युवक से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More: Unique Cricket Match: अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, लोवर टीशर्ट की जगह खिलाड़ियों ने पहना धो​ती कुर्ता, जीतने वाले टीम को मिलेगा ये पुरस्कार 

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था, उसने कैमरों वाला चश्मा भी लगा रखा था। इतना ही नहीं उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए। उसके बाद वो राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा। जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा तो तुरंत पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी के हवाले सौंप दिया। बता दें कि, युवक ने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे, जिनसे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है।

Read More: Jhansi Viral Video: शर्मसार… पोस्टमार्टम हाउस के बाहर डेड बॉडी के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचारी, देखें वीडियो

FAQ

राम मंदिर में सुरक्षा चूक का मामला क्या है?

राम मंदिर में एक व्यक्ति कैमरे वाला चश्मा पहनकर अंदर घुसा और चुपके से मंदिर के अंदर की तस्वीरें लेने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

युवक को कैसे पकड़ा गया?

मंदिर के अंदर तैनात पुलिस कर्मी को युवक की हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

युवक से कौन पूछताछ कर रहा है?

युवक से खुफिया एजेंसी और सुरक्षा अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इस घटना पर सुरक्षा अधिकारियों ने क्या कदम उठाए हैं?

सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है।

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए क्या उपाय हैं?

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, मेटल डिटेक्टर, और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इस घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers